न्यूाक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में हिंदी में सर्वप्रथम सितंबर, 1992 में ‘न्यू पावर राजभाषा विशेषांक’ मुद्रित / प्रकाशित हुई। तत्पश्चात हिंदी गृहपत्रिका ‘ऊर्जस्वी’नामकरण के साथ वर्ष 2000 में मुद्रित / प्रकाशित होने लगी । इन हिंदी गृहपत्रिकाओं में विभिन्न प्रकार के तकनीकी, गैर-तकनीकी लेख, कविता, गतिविधियों की जानकारी होती है। इन गृहपत्रिकाओं के जन-पहुँच (public access) को सुगम (accessible) बनाने के लिए कि इसे सार्वजनिक अधिकार-क्षेत्र (public domain) में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इच्छुक लोग इसका पठन कर एनपीसीआईएल तथा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के संबंध में अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं । |