सेबी (एलओडीआर) विनियम के विनियम 62 के अंतर्गत घोषणाएं
क्रमांक शीर्षक लिंक
62(1)
(ए) व्‍यापार का विवरण यहां पर क्लिक करें
(एए) बोर्ड का संघटन यहां पर क्लिक करें
(बी) वित्तीय सूचनाएं
  (1) निदेशक मंडल की बैठक की नोटिस जहां वित्‍तीय परिणामों पर चर्चा की जाएगी यहां पर क्लिक करें
  (2) वित्तीय परिणाम, निदेशक मंडल की बैठक की समाप्ति पर जहां वित्‍तीय परिणाम अनुमोदित किए गए यहां पर क्लिक करें
  (3) तुलन-पत्र, लाभ व हानि लेखा, निदेशकों की रिपोर्ट, निगम अभिशासन रिपोर्ट आदि सहित वार्षिक रिपोर्ट की संपूर्ण प्रति यहां पर क्लिक करें
(सी) निवेशकों की शिकायतों का निपटान करने में सहायता की जिम्‍मेदारी हेतु सूचीबद्ध एकक के नामित पदाधिकारियों की संपर्क संबंधी जानकारी यहां पर क्लिक करें
(डी) शिकायतों के समाधान हेतु ई-मेल पता व अन्‍य संपर्क विवरण यहां पर क्लिक करें
(ई) डिबेंचर ट्रस्टियों का पूर्ण संपर्क पता यहां पर क्लिक करें
(एफ) अपरिवर्तनीय मोचनीय अधिमानी शेयरों या अपरिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियों से संबंधित सूचनाएं, रिपोर्टें, नोटिसें, बुलावा-पत्र, परिपत्र, कार्यवाहियां आदि यहां पर क्लिक करें
(जी) सूचीबद्ध एकक द्वारा भरी गई अनुपालन रिपोर्ट सहित सभी सूचनाएं व रिपोर्टें यहां पर क्लिक करें
(एच) निम्नलिखित के संबंध में सूचना
  (1) जारीकर्ता द्वारा ब्‍याज या उन्‍मोचन राशि का भुगतान करने में विफलता लागू नहीं
  (2) परिसंपत्तियों पर प्रभार के सृजन में विफलता लागू नहीं
(आई) अपनी सभी सूचीबद्ध अपरिवर्तनीय प्रतिभूतियों के लिए एकक द्वारा प्राप्‍त की गई सभी रेटिंग्‍स, रेटिंग्‍स में किसी प्रकार के संशोधन पर तत्‍काल अद्यतन यहां पर क्लिक करें
(जे) इन विनियमों के विनियम 52 के उप-विनियम (7) व उप-विनियम (7ए) में यथाविहितानुसार विचलनों या भिन्‍नताओं के विवरण यहां पर क्लिक करें
(के) कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 92 और उसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वार्षिक रिटर्न यहां पर क्लिक करें
62(1ए)
(ए) निदेशक मंडल की विभिन्‍न समितियों का संघटन यहां पर क्लिक करें
(बी) स्‍वतंत्र निदेशकों की नियुक्तियों के नियम व शर्तें यहां पर क्लिक करें
(सी) निदेशक मंडल व वरिष्‍ठ प्रबंधन पदाधिकारियों की आचरण संहिता यहां पर क्लिक करें
(डी) सतर्कता मैकेनिज्म की स्‍थापना/व्हिसिल ब्‍लोअर नीति यहां पर क्लिक करें
(ई) गैर-अधिशासी निदेशकों को भुगतान के मानदण्‍ड, यदि इसे वार्षिक रिपोर्ट में न दर्शाया गया हो तो केवल स्‍वतंत्र निदेशकों को बैठक शुल्‍क का भुगतान किया जाता है और इससे संबंधित विवरण वार्षिक रिपोर्ट में दिए गए हैं।
(एफ) इन विनियमों के विनियम 24ए के उप-विनियम (2) के अनुसार सचिवीय अनुपालन रिपोर्ट यहां पर क्लिक करें
(जी) संबंधित पक्ष लेन-देनों की डीलिंग पर नीति यहां पर क्लिक करें
(एच) ‘तात्विक’ आनुषंगियों के परिनिर्धारण हेतु नीति यहां पर क्लिक करें
(आई) निम्‍नलिखित विवरण सहित स्‍वतंत्र निम्‍नलिखित विवरण सहित निदेशकों हेतु आयोजित किए गए परिचय कार्यक्रमों का विवरण
  (1) उन कार्यक्रमों क संख्‍या जिसमें स्‍वतंत्र निदेशकों द्वारा भाग लिया गया ( वर्ष के दौरान व सकल आधार पर इस तारीख तक) वर्ष 2021-22 के दौरान स्‍वतंत्र निदेशकों द्वारा एक कार्यक्रम में भाग लिया गया।
  (2) ऐसे कार्यक्रमों में स्‍वतंत्र निदेशक की उपस्थिति की कुल धंटा अवधि (वर्ष के दौरान व सकल आधार पर इस तारीख तक), तथा

वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 04 स्‍वतंत्र निदेशकों में से, 02 स्‍वतंत्र निदेशकों ने कार्यक्रम में भाग लिया और प्रत्‍येक भाग लेने वाले स्‍ततंत्र निदेशक ने लगभग 20 घंटे की अवधि तक कार्यक्रम में भाग लिया।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, सभी पांच नए शामिल स्वतंत्र निदेशकों ने परिचय कार्यक्रम के लिए भाग लिया है।

  (3) अन्‍य प्रासंगिक सूचना

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान - इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स द्वारा किया गया था।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान - कार्यक्रम का आयोजन घर में ही किया गया था।