NPCIL Mission and objective

 

मिशन

कंपनी का मिशन ‘देश में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सुरक्षित, पर्यावरणीय सौम्‍य और आर्थिक रूप से व्‍यवहार्य विद्युत ऊर्जा स्रोत के रूप में न्‍यूक्लियर विद्युत प्रौद्योगिकी का विकास करना तथा न्‍यूक्लियर विद्युत का उत्‍पादन करना है।’

 

उद्देश्‍य

  • ‘पहले संरक्षा फिर उत्‍पादन’ के लक्ष्‍य के साथ न्‍यूक्लियर विद्युत केंद्रों से अधिकतम बिजली उत्‍पादन व लाभार्जन।
  • देश में विद्युत मांग की वृद्धि को ध्‍यान में रखते हुए उपलब्‍ध संसाधनों के अनुरूप देश में न्‍यूक्लियर विद्युत की उत्‍पादन क्षमता को सुरक्षित, किफायती व द्रुत तरीके से बढ़ाना।
  • इस संगठन व इससे जुड़े संगठनों में न्‍यूक्लियर विद्युत कार्यक्रम से संबंधित गुणवत्‍ता आश्‍वासन कार्यकलाप जारी रखना व उन्‍हें मजबूत करना।
  • उच्‍च प्रौद्योगिकी के अनुरूप कार्मिकों की कार्य-क्षमता व कार्यनिष्‍पादन में सुधार लाने की दृष्टि से मानव संसाधन विकास (एचआरडी) कार्यक्रम के माध्‍यम से सभी स्‍तरों पर कार्मिकों को कार्य-दक्ष करना।
  • न्‍यूक्लियर विद्युत उत्‍पादन से संबंधित पर्यावरणीय संरक्षण उपायों को मजबूत बनाकर जारी रखना।
  • निकटवर्ती जनता के समावेशी विकास के लिए निकटवर्ती आबादी कल्‍याणकारी कार्यक्रमों/निगम सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व कार्यकलापों को जारी रखना व उन्‍हें मजबूत बनाना।
  • राष्‍ट्रीय व अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तरों पर उपयुक्‍त प्रौद्योगिकीय क्षमताओं एवं विशेषज्ञता को साझा करना।
  • अपने कार्यकलापों में आधुनिकीकरण एवं प्रौद्योगिकीय नवीनता लाना।
  • परमाणु ऊर्जा विभाग की अन्‍य इकाइयों के साथ समन्वय करना एवं निरंतर तालमेल बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहना।

 

दुनिया के और आप-पास के लोगों के साथ बेहतर संबंध

एनपीसीआईएल में हम पालनहार और साझेदार का सिद्धांत अपनाते हैं ।

एनपीसीआईएल की सी एस आर गतिविधिया सतत है क्योंकि वे अनुकंपा के आधार पर हैं ।

हमारी प्रगतिशील सी एस आर हमारे प्रचालन की व्यापक वृद्धि की अनुपूरक हैं ।