भत्ते व अन्य लाभ :

वर्तमान में, भत्तों का भुगतान हकदारी के अनुसार किया जा रहा है।

 

आवास किराया भत्ता (एचआरए)

शहर/कस्बे का वर्गीकरण केवल मूल वेतन के प्रतिशत के रूप में एचआरए की मासिक दर
एक्स 24%
वाई 16%
जे़ड 8%

 

मुख्यालय, एनपीसीआईएल में परिवहन भत्ता

स्तर 7वें वेतन आयोग के अनुसार परिवहन भत्ता (मासिक)
स्तर 1 – 2 रु.1350 + मंहगाई भत्ता
स्तर 3 – 8 रु.3600 + मंहगाई भत्ता
स्तर 9 व उससे ऊपर रु.7200 + मंहगाई भत्ता

 

एनपीसीआईएल के स्थलों पर परिवहन भत्ता

स्तर 7वें वेतन आयोग के अनुसार परिवहन भत्ता (मासिक)
स्तर 1 – 2 रु.900 + मंहगाई भत्ता, अधिकतम 1060/-
स्तर 3 – 8 रु.1800 + मंहगाई भत्ता, अधिकतम 2640/-
स्तर 9 व उससे ऊपर रु.3600 + मंहगाई भत्ता, अधिकतम 5280/-

 

व्यावसायिक अद्यतनीकरण भत्ता

क्र.सं. श्रेणी राशि प्रति वर्ष
01. वेतन मैट्रिक्स 14 व उससे उच्चतर (एसओ/एच व उच्तर) वैज्ञानिक, अभियंता रु.67,500/-
02. वेतन मैट्रिक्स 13 व 13ए (एसओ/एच व उच्तर) एसओ एफ से एसओ जी वैज्ञानिक, अभियंता रु.45,000/-
03. वेतन मैट्रिक्स 10, 11 व 12 (एसओ/सी से एसओ/ई) रु.22,500/-
04. एसओ/सी ग्रेड से नीचे वैज्ञानिक अधिकारी व सभी तकनीकी, गैर-तकनीकी व आनुषंगी वर्ग के कर्मचारीगण (वेतनमान से निरपेक्ष) रु.11,250/-

 

शिशु शिक्षा सहायता

क्र.सं. श्रेणी राशि
01 नर्सरी कक्षा से 10 + 2 + 3 पद्धति के अंतर्गत पहली डिग्री/डिप्लोएमा तक (श्रेणी ए) रु.2250/-
02 जब पाल्य‍ किसी होस्ट‍ल में रह कर पढ़ाई करे (श्रेणी बी)।
एसएससी/एचएससी/अंतरमाध्यमिक पाठ्यक्रम के पश्चात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रमाणन पाठ्यक्रम
बारहवीं पश्चात पहली डिग्री या पहला डिप्लोमा
यदि पहली डिग्री या पहले डिप्लोमा में यह सहायता न ली गई हो तो, पहले परास्नातक या डिप्लोपमा के लिए
रू. 6750/-
03 श्रेणी ए के अंतर्गत आने वाले ऐसे सभी मामलों में जबकि कोई कर्मचारी अपने पाल्य को अपनी तैनाती के स्थान/निवास के स्थान, स्थानांतरण की संभाव्यता से निरपेक्ष, से अन्यत्र किसी स्थान पर किसी आवासीय स्कूंल के हॉस्टल में रखता है। रू. 6750/-
04 कर्मचारियों के शारीरिक नि:शक्तता युक्त बच्चों के लिए उपर्युक्त दर का दोगुना
05 किसी कर्मचारी का सेवा के दौरान निधन हो जाने पर यदि अन्य् सभी शर्तें पूरी होती हों तो उसकी संतान को शिशु शिक्षा सहायता अनुमन्य होगी

 

व्यावसायिक निकायों की सदस्यता

  • कर्मचारीगण, चिह्नित सूची के अनुसार किसी भी दो व्यावसायिक निकायों की सदस्यता ले सकते हैं।
  • वार्षिक सदस्यता या आजीवन सदस्यता
  • सदस्यिताशुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी

संतानों के लिए छात्रवृत्ति

  • कक्षा दस उत्तीर्ण कर चुके मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति।
  • छात्रवृत्ति की राशि रु. 2000/- प्रति माह से रु. 3500/- प्रतिमाह तक है।

अन्य परिलब्धियां

  • कैंटीन इमदाद के रूप में रु. 1270/- प्रतिमाह।
  • दिनांक 01.04.2020 की प्रभावी तारीख रु. 450/- प्रतिमाह का केबिल टीवी प्रतिपूर्ति भत्ता।
  • समाचारपत्र प्रतिपूर्ति
    क्र.सं. अधिकारी का स्तर/पद प्रतिपूर्ति राशि प्रति माह
    01 मुख्यालय में अधि.निदे. व उनसे उच्चतर अधिकारी,स्थलों/विद्युत केंद्रों/ परियोजनाओं में स्थिल निदेशक/केंद्र निदेशक/परियोजना निदेशक रु.1200/-
    02 सह निदेशक, मुख्य अधीक्षक, सीसीई रू. 800/-
    03 तकनीकी अधिकारियों में वै.अधि/जी व उच्चतर तथा गैर तकनीकी अधिकारियों में अपर महाप्रबंधक व उच्चतर किंतु क्रम सं. 2 पर वर्णित अधिकारी के पद से नीचे रू. 600/-
    04 तकनीकी अधिकारियों एसओ/एसबी ग्रेड व उच्च्तर तथा गैर-तकनीकी वर्ग में सहायक प्रबंधक/निजी सचिव से उच्च‍तर किंतु उपर्युक्त क्रम सं.-3 पर वर्णित से नीचे रू. 300
    05 अन्य सभी कर्मचारी जो उपर्युक्त में शामिल न हों रू. 150

  • 30 से 75 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली।

  • लाइसेंस प्राप्त कर्मचारियों को योग्यता प्रोत्साहन
    स्तर राशि प्रति माह
    V रु. 1000/-
    IV रु. 2000/-
    III रु. 3000/-
    II रु. 4000/-
    I रु. 5000/-

कार्यनिष्पादन संबद्ध प्रोत्साहन

  • एमओयू रेटिंग से संबद्ध प्रोत्साहन 20%
  • एनपीसीआईएल वार्षिक क्षमता घटक के लिए 15% प्रोत्साहन
  • 12% तक व्यक्तिगत कार्यनिष्पादन संबद्ध प्रोत्साहन